राहुल का रावण अवतार,छिड़ गया पार्टियों में पोस्टर वॉर

Last Updated 06 Oct 2023 06:15:08 PM IST

'वह दुष्ट है। धर्म विरोधी है। राम विरोधी है। उसका उद्देश्य भारत को नष्ट करना है।'


लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं सियासी दलों में एक-दूसरे को नीचा साबित करने की होड़ लगी हुई है। इसी क्रम में अब पोस्टर वार छिड़ गया है। दिल्ली बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पोस्टर जारी किया गया। इसमें मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को सलाखों के पीछे दिखाया गया है। इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है-दो कैदी। वहीं दूसरा पोस्टर बीजेपी के मेन एक्स हैंडल पर शेयर किया गया। इसमें राहुल गांधी को रावण के रूप में चित्रित किया गया है। राहुल गांधी की दाढ़ी वाली छवि है जिसके दस सिर हैं। इस पोस्टर में राहुल गांधी को रावण के रूप में चित्रित किया गया है। सबसे पहले बात करें पहले पोस्टर की तो यह बिल्कुल फिल्मों वाले पोस्टर जैसा है। इसमें आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है। इस पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है-दो कैदी। पोस्टर के ऊपर छोटे अक्षरों में लिखा है-भ्र्ष्ट Aap in Association with Sharab Ghotala Presents. इसके बाद बड़े अक्षरों में 'दो कैदी' लिखा है। इसके बाद नीचे लिखा है-In Tihar Theater Now।  यह पोस्टर ईडी द्वारा संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद जारी किया गया है। वहीं बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया गया राहुल गांधी का पोस्टर भी बिल्कुल फिल्मी अंदाज में है। इसमें राहुल गांधी को रावण के तौर पर दर्शाया गया है। पोस्टर के सबसे ऊपर रोमन में लिखा है-भारत खतरे में है। इसके बाद बड़े फोन्ट में रावण लिखा हुआ है। पोस्टर के नीचे -A Congress Party Production.. Directed By George Soros लिखा है। इस पोस्टर में राहुल गांधी की दाढ़ी वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। इसमें रावण की तरह राहुल गांधी के 10 सिर हैं। दोनों दलों के नेता, एक-दूसरे को गलत बता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी का पोस्टर बनाकर नैतिक रूप से गलत किया है, वहीं कुछ का कहना है कि बीजेपी चाहती है कि राहुल गांधी का रावण की तरह वध हो जाए। दोनों दल, एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सियासी पार्टियों की ये जंग बेहद दिलचस्प हो गई है।
कांग्रेस ने बुधवार को X पर एक पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा झूठा इंसान बताया। दूसरे पोस्टर में लिखा था पीएम नरेंद्र मोदी जुमला बॉय। अब यह बात बीजेपी के गले नही् उतर रही थी। बीजेपी ने भी एक पोस्टर बनाया। पोस्टर में रामायण के कुख्यात पात्र रावण की तरह राहुल गांधी को दिखा दिया। बीजेपी ने उन्हें नए जमाने का रावण बता दिया. पोस्टर में लिखा है, 'भारत खतरे में है, कांग्रेस पार्टी का प्रोडक्शन। जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित.'
कैप्शन में लिखा है, 'वह दुष्ट है। धर्म विरोधी है। राम विरोधी है। उसका उद्देश्य भारत को नष्ट करना है।'

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment