न्यूज़क्लिक मामले में छापेमारी पर अनुराग ठाकुर बोले, जांच एजेंसी स्वतंत्र है
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी को सही ठहराते हुए कहा है कि उन्हें जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं है और अगर किसी ने गलत किया है, आपत्तिजनक कार्य किया है और किसी के पास गलत तरीके से पैसा आया है तो जांच एजेंसी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।
![]() केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो) |
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जांच एजेंसी नियमों के अनुसार अपनी कार्रवाई करती है।
ओडिसा के भुवनेश्वर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं है। अगर किसी ने गलत किया है तो उसके ऊपर जांच एजेंसियां काम करती हैं और यह कहीं नहीं लिखा है कि आपके पास अगर गलत तरीके से पैसा आया होगा, आपत्तिजनक कोई कार्य होगा तो उसके ऊपर कोई जांच एजेंसी कार्यवाही नहीं कर सकती।"
ठाकुर ने पत्रकारों पर छापेमारी की इस कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए आगे कहा कि, "जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं।"
| Tweet![]() |