न्यूज़क्लिक मामले में छापेमारी पर अनुराग ठाकुर बोले, जांच एजेंसी स्वतंत्र है

Last Updated 03 Oct 2023 11:39:51 AM IST

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी को सही ठहराते हुए कहा है कि उन्हें जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं है और अगर किसी ने गलत किया है, आपत्तिजनक कार्य किया है और किसी के पास गलत तरीके से पैसा आया है तो जांच एजेंसी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जांच एजेंसी नियमों के अनुसार अपनी कार्रवाई करती है।

ओडिसा के भुवनेश्वर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं है। अगर किसी ने गलत किया है तो उसके ऊपर जांच एजेंसियां काम करती हैं और यह कहीं नहीं लिखा है कि आपके पास अगर गलत तरीके से पैसा आया होगा, आपत्तिजनक कोई कार्य होगा तो उसके ऊपर कोई जांच एजेंसी कार्यवाही नहीं कर सकती।"

ठाकुर ने पत्रकारों पर छापेमारी की इस कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए आगे कहा कि, "जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली/भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment