PM Modi मंगलवार को छत्तीसगढ़ व तेलंगाना का करेंगे दौरा

Last Updated 02 Oct 2023 12:39:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चुनावी राज्यों में अपने राजनीतिक अभियान को जारी रखते हुए कल (3 अक्टूबर) छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ की अपनी यात्रा के दौरान, वह नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। मोदी जगदलपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन की आधारशिला भी रखेंगे। वह छत्तीसगढ़ में कई रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

अपनी यात्रा के तेलंगाना चरण के दौरान, प्रधान मंत्री लगभग 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मोदी एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना की 800 मेगावाट इकाई और विभिन्न अन्य रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे।

प्रधान मंत्री पूरे तेलंगाना में 20 महत्वपूर्ण देखभाल ब्लॉकों की आधारशिला भी रखेंगे, जिन्हें प्रधान मंत्री - आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत बनाया जाना है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना दोनों में इस साल दिसंबर में चुनाव होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment