BJP ने राजस्थान-छत्तीसगढ़ के लिए तय किए उम्मीदवार, राजस्थान में आधा दर्जन सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

Last Updated 03 Oct 2023 08:52:01 AM IST

भाजपा (BJP) ने राजस्थान (Rajasthan) के लिए 54 और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए 69 उम्मीदवार तय किए हैं। दोनों राज्यों में कई सांसद चुनाव लड़ेंगे।


BJP ने राजस्थान-छत्तीसगढ़ के लिए तय किए उम्मीदवार

मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी तीन केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी को चुनाव लड़ाया जा सकता है।

रमन सिंह लड़ेंगे राजनांदगांव से

छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनांदगांव से चुनाव लड़ाया जाएगा। चुनाव वाले राज्यों के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को देर रात तक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चली।

भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष भी उपस्थित थे।

बताया जा रहा है कि राजस्थान में आधा दर्जन सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा।

बैठक में मध्य प्रदेश की भी कई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया। कहा जा रहा है कि राजस्थान को लेकर वसुंधरा राजे सिंधिया का भी पक्ष सुना गया।

बताया गया है कि राजस्थान में उम्मीदवारों के नाम सीटों के नाम ए, बी, सी और डी कैटेगरी के आधार पर छांटे गए हैं।

पहली सूची में  ए और डी कैटेगरी की सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। ए श्रेणी की सीटें वे हैं, जहां भाजपा सबसे मजबूत और डी श्रेणी यानी सबसे कमजोर है।

अभी ए श्रेणी में 29 और डी कैटेगरी में 19 सीटों को रखा गया है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment