Jammu Kashmir: बडगाम में लश्कर के 3 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, अनंतनाग में ग्रेनेड हमले में जवान समेत तीन घायल

Last Updated 10 Aug 2023 09:36:38 AM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


J&K: बडगाम से लश्कर के 3 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस ने कहा, "चुरुंडा उरी में संयुक्त गश्त और अभ्यास के दौरान, बारामूला पुलिस और सेना (16 सिखली) की एक संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जिसने गश्ती दल को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन संदिग्ध को पकड़ लिया गया।"

उसकी पहचान चुरुंडा उरी निवासी शौकत अली अवान के रूप में की गई है।

तलाशी के दौरान उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद हुए। इसके बाद, उसे पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उससे लगातार पूछताछ की गई।

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान, उसने अपने साथियों के नाम अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना बताए, जो चुरुंडा उरी के निवासी थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

उनके खुलासे पर दो ग्रेनेड, एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, चार जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

पुलिस ने कहा, "यहां यह उल्लेख करना उचित है कि गिरफ्तार आराेेेपी पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के इशारे पर हथियारों और गोला-बारूद की सीमा पार तस्करी में शामिल थे और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इसे लश्कर के आतंकवादियों को वितरित करते थे।"

अनंतनाग में ग्रेनेड हमले में जवान समेत तीन घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को ग्रेनेड हमले में सेना के एक जवान समेत तीन लोग घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में अथलान गडोले गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर ग्रेनेड फेंका।

“इस विस्फोट में दो नागरिकों और सेना के एक जवान सहित तीन घायल हो गए।

सूत्रों ने कहा, "घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।"
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment