कांग्रेस नेता चिदंबरम ने मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर PM मोदी से किया सवाल, शाह पर कसा तंज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज किया और हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल भी किया।
![]() कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो) |
गृह मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ''जातीय सफाया शर्मनाक है।'' यह उनकी निगरानी में हुआ। उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक शर्मनाक है कि इस पर राजनीति हो रही है, यह गलत है।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "जातीय सफाए का मुद्दा उठाना और बहस करना हर नागरिक का कर्तव्य है, खासकर राजनीतिक नेताओं और सांसदों का। अफसोस की बात यह है कि प्रधानमंत्री को पिछले 100 दिनों में मणिपुर जाने का समय नहीं मिला।" .
Ethnic cleansing is shameful, admitted the Hon'ble Home Minister. It happened under his watch
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 10, 2023
He added that it is "more shameful" that politics is being played on it. He is wrong
Raising and debating the issue of ethnic cleansing is the duty of every citizen, especially of…
उनकी टिप्पणी तब आई, जब एक दिन पहले शाह ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा था कि मणिपुर में जातीय संघर्ष "शर्मनाक है, लेकिन इससे भी अधिक शर्मनाक बात यह है कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है।"
शाह ने लोकसभा में पूछा, “वीडियो को डीजीपी और पुलिस एजेंसियों के साथ साझा क्यों नहीं किया गया? पुलिस को घटनाओं के बारे में अंधेरे में क्यों रखा गया?" उन्होंने कहा, “जैसे ही वीडियो सार्वजनिक डोमेन में आया, हमने तुरंत कार्रवाई की। हमने दोषियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।”
मणिपुर में तीन मई को जातीय संघर्ष भड़क उठा और तब से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
मणिपुर को लेकर लोकसभा में विपक्षी गठबंधन (इंडिया) की ओर से कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। मंगलवार को इस बहस की शुरुआत कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने की। बुधवार को राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने सरकार की आलोचना की, जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बात की।
गुरुवार को प्रधानमंत्री जवाब देंगे।
| Tweet![]() |