डाकघर से बुक कराइए तिरंगा, 24 घंटे के अंदर पहुंचेगा आपके घर

Last Updated 09 Aug 2023 05:33:29 PM IST

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त करीब आ चुका है। केंद्र सरकार की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।


Tiranga Sale in Post Office

 केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर घर तिरंगा पहुँच सके ताकि लोग शान से अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा सकें। हर घर तिरंगा पहुंचाने की जिम्मेवारी   सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग को काम सौंपी गई है। पिछले साल भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और डाक विभाग ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया। इस साल भी सरकार 13-15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है।

इसी कड़ी में देशवासी जमकर राष्ट्रीय ध्वज की खरीदारी कर रहे हैं। यदि आप भी 15 अगस्त पर अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहते हैं तो फिर इसे घर बैठे मंगवा सकते हैं और वह भी सस्ती दर पर। दरअसल पोस्ट ऑफिस का डाकिया आपके घर तक तिरंगा पहुंचा रहा है। आनलाइन आवेदन करने पर 24 घंटे के अंदर डाकिया आपके घर तक तिरंगा पहुंचाएगा।
 लोग मात्र 25 रुपया में ऑनलाइन या ऑफलाइन इसकी खरीदारी कर सकते हैं।

13 अगस्त तक ऑनलाइन करने वाले को 14 अगस्त तक तिरंगा उपलब्ध हो जाएगा। जबकि आफलाइन डाकघर में 14 अगस्त तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर झंडा खरीद सकते हैं। इसके अलावा डाक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा www.epostoffice.gov.in के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज खरीदा जा सकेगा। तिरंगे झंडे के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने के साथ ही पोस्टमैन से भी खरीद सकते हैं। सभी डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघरों में बिक्री शुरू हो गई है। इसकी लंबाई 30 और चौड़ाई 20 इंच है।

दरअसल स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन लोगों को इस बात का एहसास होता है कि आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली थी। देश के लाखों करोड़ों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के अंग्रेजों से आजाद करवाया था। केंद्र सरकार ने लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान 2022 में काफी सफल रहा और इस बार फिर से हर घर तिरंगा फहराने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। तिरंगा खरीदने के लिए लोग डाकघरों में जोर शोर से बुकिंग करा रहे हैं।

 

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment