ड्रग तस्करी मामले में जेल में बंद लिट्टे के पूर्व कार्यकर्ता के प्रमुख सहयोगी से NIA ने की पूछताछ

Last Updated 03 Aug 2023 10:15:18 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ड्रग तस्करी के आरोप में जेल में बंद सबेसन उर्फ सतनुकम के प्रमुख सहयोगी और लिट्टे के एक शीर्ष खुफिया संचालक अल्ला पिचाई से पूछताछ कर रही है।


अक्टूबर 2021 में 3,000 करोड़ रुपये की हेरोइन, पांच एके 47 असॉल्ट राइफल और 1,000 छर्रों की जब्ती के बाद गिरफ्तारी के बाद से सबेसन जेल में है।

एनआईए के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पिचाई सबेसन का करीबी सहयोगी है और श्रीलंका में गांजा की तस्करी और उस देश से हेरोइन लाने में शामिल था।

सूत्रों के मुताबिक, वह पाकिस्तान, श्रीलंका के ड्रग माफियाओं और उनके भारतीय समकक्षों के बीच एक माध्‍यम है।

पुलिस ने कहा कि उसे चेन्नई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था, और चूंकि एनआईए ने भी उस पर 3,000 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं का आरोप लगाया है, इसलिए उससे पूछताछ की जा रही है।

एजेंसी के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पिचाई श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत के बीच संचालित ड्रग कार्टेल की मदद करता है।

तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले से श्रीलंका की ओर जा रहे 300 किलोग्राम गांजा की जब्ती के बाद केंद्रीय एजेंसियां और भारतीय तटरक्षक बल ड्रग नेटवर्क की जांच कर रहे हैं।
 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment