CUET UG 2023 Result: CUET-UG के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Last Updated 15 Jul 2023 03:32:58 PM IST

सीयूईटी यूजी 2023( CUET UG2023) का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


CUET UG 2023 के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। एनटीए(NTA) ने सीयूईटी यूजी 2023 ( CUET UG 2023)का रिजल्ट जारी कर दिया है।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट( CUET UG) के नतीजे अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर लाइव हैं। इस साल CUET के परिणाम का लगभग 14.90 लाख छात्रों को इंतजार है। एनटीए (NTA) रिजल्ट के साथ साथ सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड 2023 भी जारी करेगा।

UGC के अध्यक्ष जगदेश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि विश्वविद्यालय यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए इन सामान्यीकृत अंकों का उपयोग कर सकते हैं। सभी इच्छुक विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ। अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, इतिहास और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में 1000 से अधिक छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले। एनटीए 250 भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों को सामान्यीकृत स्कोर प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम योजना के अनुसार 15 जुलाई को सीयूईटी-यूजी परिणाम घोषित कर सके। एनटीए ने 21 मई से 5 जुलाई तक 34 दिनों में 9 चरणों में परीक्षा आयोजित की। 14.99 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया। 2305 प्रश्न पत्र और 148520 प्रश्न तैयार करने में 2200 विषय विशेषज्ञ और 800 अनुवादक शामिल थे।

यूजी पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग सहित प्रवेश प्रक्रिया केवल भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए CUET UG 2023 में लगभग 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और अन्य राज्य विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं।

UGC के अध्यक्ष जगदेश कुमार ने घोषणा की कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)- UG के परिणाम अब लाइव हैं।
 

आज यूजीसी अध्यक्ष की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई थी कि रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज रात तक या फिर कल यानि रविवार की सुबह जारी कर दिया जाएगा। लेकिन कुछ घंटे बाद उन्होंने एक और ट्वीट में बताया कि रिजल्ट अब लाइव कर दिया गया है।

मणिपुर में हिंसा को देखते हुए फंसे हुए छात्रों के लिए कुछ खास इंतजाम किए गए। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कहा कि जहां तक ​​मणिपुर का सवाल है, वहां लगभग 6753 उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से 3225 उम्मीदवारों ने इम्फाल शहर में परीक्षा दी। जिन उम्मीदवारों ने पहले सीयूईटी (यूजी) - 2023 परीक्षा के लिए मणिपुर में उपस्थित होने का विकल्प चुना था, उन्हें इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) सुविधा के माध्यम से अपना शहर बदलने का अवसर दिया गया था।

CUET UG 2023 प्रश्न पत्र से लगभग 140 प्रश्न हटा दिए गए हैं। लेकिन इन गिराए गए प्रश्नों के अंक केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे जिन्होंने उन प्रश्नों को हल किया था। सीयूईटी-यूजी 2023 का एनटीए स्कोर स्नातक कार्यक्रमों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश के लिए मान्य होगा।

CUET-UG 2023 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) के लिए आयोजित किया गया था। एनटीए ने अंतिम सीयूईटी-यूजी उत्तर कुंजी का उपयोग करके सभी परीक्षण पत्रों के एमसीक्यू का मूल्यांकन किया।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment