मुसलमानों को BJP से जोड़ने को लेकर पार्टी की बड़ी बैठक आज

Last Updated 13 Jul 2023 12:09:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निर्देश के मुताबिक BJP देशभर में समाज के सभी वर्गों और धर्मों के लोगों तक पहुंचकर उनको अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है।


भाजपा

2024 में होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, देश के अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय को लगातार पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है।

भाजपा खासतौर से मुस्लिम समाज के सबसे बड़े वर्ग पसमांदा मुसलमानों को लुभाने की कोशिश कर रही है। इसी मुहिम के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गुरुवार को राजधानी दिल्ली में भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए एक बड़ी बैठक करने जा रहा है।

गुरुवार को होने वाली बैठक में पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ मोर्चे के सभी प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य कई महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे।

अल्पसंख्यक समुदाय में अच्छा प्रभाव रखने वाले कुछ प्रबुद्ध लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

इस बैठक में जहां मोदी सरकार की उपलब्धियों को देशभर के मुसलमानों तक पहुंचाने की रणनीति बनाई जाएगी, वहीं समान नागरिक संहिता के सभी पहलुओं को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के बीच मे जाने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

पार्टी आगामी दिनों में मुस्लिम समुदाय के प्रभावशाली लोगों को कैसे अपने साथ जोड़े, सूफी सम्मेलनों और पसमांदा मुसलमानों को पार्टी के साथ जोड़ने के अभियान की रूपरेखा पर भी बैठक में चर्चा होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment