Amarnath Yatra में आतंकी हमले करने की साजिश रच रही ISI
पाकिस्तान अपने नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। भारत के खिलाफ पाक खुफिया ISI हर मौके पर आतंकी साज़िश रचने से बाज नहीं आती है। अब ताजा मामला बाबा बर्फानी की यात्रा में आतंकी हमले की साज़िश का है।
![]() Amarnath Yatra में आतंकी हमले करने की साजिश रच रही ISI |
खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के दौरान आतंकी ग्रुप सुरक्षा बलों पर हमले के लिए परफ्यूम IED का इस्तेमाल कर सकते हैं।
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक सीमा पार से ड्रोन के जरिए भी परफ्यूम आईडी (Perfume IED) को देश के अंदर भेजने की साजिश हो रही है। खुफि़या सूचना के बाद परफ्यूम आईईडी के खतरे को देखते हुए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
जम्मू कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा को देखते हुए भी खुफि़या सूचना द्वारा परफ्यूम आईईडी के इस खतरे को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। खुफि़या एजेंसियों को शक है कि आतंकी मैग्नेटिक बम की तरह परफ्यूम आईईडी का इस्तेमाल ऐसे हमलों के लिए कर सकते हैं।
परफ्यूम आईईडी एक खास तरीके का बम होता है जो कि परफ्यूम से दिखने वाले किसी भी बोतल या पैकेट में रखा जाता है। जब भी इस पर कोई दबाव पड़ता है तो इसमें धमाका होता है। ऐसे परफ्यूम आईईडी का इस्तेमाल किसी भी वीआईपी को टारगेट करने के लिए भी किया जा सकता है।
खुफि़या एजेंसी और सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक परफ्यूम आईडी वजन में काफी हल्के होते हैं और ऐसे में ड्रोन के जरिए इन्हें बड़ी आसानी से किसी भी जगह पर एयर ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसे आईडी जल्द मेटल डिटेक्टर और आईईडी स्निफर डॉग के पकड़ में भी नहीं आते।
इस साल फरवरी में जम्मू के नरवाल में एक आतंकी के पास से जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार पकड़े थे। आरिफ नाम के इस आतंकी के पास से परफ्यूम आईईडी भी बरामद हुआ था।
| Tweet![]() |