West Banal Panchayat Polls Violence : पंचायत चुनाव हिंसा की जांच के लिए भाजपा की कमेटी आज करेगी बंगाल का दौरा

Last Updated 12 Jul 2023 11:14:51 AM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) द्वारा बनाई गई पार्टी के 4 नेताओं की फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी (Fact Finding Committee) बुधवार को पश्चिम बंगाल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।


फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी के संयोजक पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री एवं भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद

बंगाल रवाना होने से पहले इस फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी के संयोजक पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री एवं भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की निंदा करते हुए यह उम्मीद जताई कि राज्य की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार उन्हें जांच के लिए हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने देगी और साथ ही पीड़ित एवं प्रभावित लोगों एवं परिवारों से मुलाकात भी करने देगी।

आपको बता दें कि नड्डा ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए 10 जुलाई को पार्टी के 4 नेताओ की फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी (Fact Finding Committee) का गठन किया था। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री एवं भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है।

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर एवं सांसद सत्यपाल सिंह (Satyapal Singh), राजदीप रॉय (Rajdeep) और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद रेखा वर्मा (Rekha Verma) को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। BJP नेताओं की यह चार सदस्यीय फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी आज पश्चिम बंगाल में हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेगी जहां पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के कारण कई लोग मारे गए हैं।

भाजपा नेता हिंसा से पीड़ित एवं प्रभावित लोगों एवं परिवारों से मुलाकात करने का भी प्रयास करेंगे। हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने और प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के बाद भाजपा नेताओं की यह चार सदस्यीय कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment