सोनीपत के खेतों में पहुंचे राहुल गांधी, संग मिलकर की धान की रोपाई

Last Updated 08 Jul 2023 09:59:14 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को हरियाणा के सोनीपत में किसानों से बातचीत की और खेतों में धान की रोपाई करने में उनके साथ शामिल हुए।


कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने आईएएनएस को बताया कि राहुल गांधी शिमला जा रहे थे, तभी उन्होंने अचानक सोनीपत में किसानों से मिलने का फैसला किया। उन्होंने अपना वाहन रोका, खेतों में गए, ट्रैक्टर चलाया और धान की फसल रोपने में भी हाथ आजमाया।

प्रतापगढ़ी ने कहा, "अपनी भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने के बाद भी राहुल गांधी जनता से जुड़े हुए हैं।"

पार्टी नेताओं के मुताबिक, उन्होंने किसानों से उनकी समस्याओं और उनकी कमाई के बारे में भी पूछा।

इससे पहले भी कांग्रेस नेता ने जनता के बीच अचानक पहुंचकर लोगों को चौंका दिया था। मार्च में, उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में बंगाली मार्केट और जामा मस्जिद क्षेत्र का दौरा किया था। बाद में, वह मुखर्जी नगर इलाके में गए और यूपीएससी उम्मीदवारों से बातचीत की।

इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी मेंस हॉस्टल और फिर हरियाणा के मुरथल भी गए थे और वहां से उन्होंने अंबाला तक ट्रक में यात्रा की।

हाल ही में उन्होंने दिल्ली के करोल बाग इलाके में नाइकी मार्केट का भी दौरा किया था और बाइक मैकेनिकों से बातचीत की थी।

अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान,राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डीसी तक ट्रक की सवारी की थी।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने डिलीवरी पार्टनर्स से बातचीत की थी और उनके साथ स्कूटर की सवारी की थी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment