Jammu Kashmir: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 4 आतंकी ढ़ेर

Last Updated 23 Jun 2023 01:28:18 PM IST

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और चार घुसपैठिए मारे गए।


कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 4 आतंकी ढ़ेर (फाइल फोटो)

सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ऑपरेशन जारी है। सेना ने कहा, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। उनसे हथियार आदि बरामद किया गया।

एक महीने से भी कम समय में घुसपैठ की दूसरी कोशिश नाकाम की गई है। 16 जून को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के जामागुंड इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए थे।

आईएननस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment