‘मन की बात’ में शिक्षा संबंधी दी गई सूचना सबसे प्रेरणादायक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में शिक्षा और देश के जमीनी नवोन्मेष के संबंध में दी गई सूचना सबसे प्रेरणादायक विषयों में से एक हैं।
![]() ‘मन की बात’ में शिक्षा संबंधी दी गई सूचना सबसे प्रेरणादायक |
यह खुलासा भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के सर्वेक्षण में हुआ है। सव्रेक्षण में यह तथ्य भी सामने आया है कि मूल रूप से रेडियो कार्यक्रम के तौर पर परिकल्पित ‘मन की बात’ को सबसे अधिक इंटरनेट मंच पर सुना गया।
आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी (Sanjay Dwedi) ने बताया कि अध्ययन में देश के 116 समाचार संगठनों, शिक्षण संस्थानों और विविद्यालयों के 890 लोगों ने हिस्सा लिया।
सर्वेक्षण के मुताबिक, ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में शिक्षा और जमीनी आविष्कारकों की चर्चा सबसे प्रेरणादायक विषय रहे। अध्ययन में शामिल 40 प्रतिशत ने कहा कि ‘शिक्षा’ और 26 प्रतिशत ने कहा कि ‘जमीनी स्तर के आविष्कारकों की सूचना’ कार्यक्रम के सबसे प्रेरणादायक विषय थे।
‘मन की बात’ कार्यक्रम का पहला प्रसारण तीन अक्टूबर 2014 को किया गया था और अब तक 99 कड़ियां प्रसारित हो चुकी हैं। आईआईएमसी के अध्ययन के मुताबिक, सर्वेक्षण में शामिल मीडिया के 76 प्रतिशत लोग मानते हैं कि रेडियो कार्यक्रम ने देशवासियों के समक्ष ‘वास्तविक भारत’ का परिचय कराने में अहम भूमिका निभाई।
सर्वेक्षण में शामिल लोगों के मुताबिक ‘देश के बारे में जानकारी’ और ‘देश को लेकर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण’, ऐसे दो कारण रहे जो लोगों को कार्यक्रम सुनने के लिए प्रेरित करते हैं।
| Tweet![]() |