Karnataka Election: कांग्रेस ने की अमित शाह के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग

Last Updated 27 Apr 2023 04:32:30 PM IST

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने गुरुवार को चुनाव आयोग से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में प्रचार करने से प्रतिबंधित करने की मांग की।


केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा, अमित शाह ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में सांप्रदायिक दंगे और हिंसा होगी। मतदाताओं को डराने की कोशिश की गई है कि वे कांग्रेस पार्टी को वोट न दें।

उन्होंने कहा, क्या देश के सर्वोच्च पद पर आसीन अमित शाह के लिए राज्य के लोगों को धमकाना संभव है? यह किस तरह का लोकतंत्र है? हमने उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है।

शिवकुमार ने कहा, यह बहुत बड़ी साजिश है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। छोटी-छोटी बातें पोस्ट करने पर आम लोगों को गिरफ्तार किया गया। नेताओं के खिलाफ 'पेसीएम' के पोस्टर चिपकाने के मामले दर्ज किए गए।

कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह, भाजपा नेताओं और भगवा पार्टी की रैली के आयोजकों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने, विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

आईएननस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment