Atiq Ahmed Murder: जानिए कौन थे अतीक-अशरफ को गोली मार कर हत्या करने वाले?

Last Updated 16 Apr 2023 10:23:43 AM IST

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज में मीडिया से बात करने के दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।


ये घटना तब हुई जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी।

इस हत्याकांड में यूपी पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। इस कारण हत्या के पीछे का मकसद भी अभी साफ नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार  इन हमलावरों की पहचान कर ली गई है। ये तीनों हमलावर उत्तर प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखते हैं।  इसमें से सनी सिंह हमीरपुर का है, अरुण मौर्य कासगंज और लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। गोली चलाने वाले तीनों अभियुक्त अलग-अलग मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं।

उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि अतीक अहमद और अशरफ को मार गिराने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार उन्हें कहां से मिले।

एक पुलिस सूत्र के मुताबिक, तीनों में से एक ने कहा है कि उन्होंने अपराध को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि वे अंडरवर्ल्ड में अपना नाम बनाना चाहते थे।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारने वाले एक शूटर सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह ने बताया कि वे तीन भाई थे जिसमें से एक की मौत हो गई। भाई पिंटू सिंह के अनुसार उसके ऊपर पहले से भी मामले दर्ज है और वह ऐसे ही घूमता-फिरता रहता था।

 

जबकि दूसरे शूटर लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी ने किसी भी जानकारी से होने से इंकार किया।

 

घटना के बाद 17 पुलिसकर्मयों को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रदेश में धार 144 लगा दी गई है।

अहमद और उसके भाई अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था।

झांसी में 13 अप्रैल को अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे। दोनों के शव को शनिवार सुबह दफनाया गया।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment