आतिशी का BJP पर हमला: भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले इकलौते नेता हैं केजरीवाल, उन्हें चुप कराने के प्रयास किए जा रहे

Last Updated 15 Apr 2023 11:04:32 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले इकलौते नेता हैं, इसलिए उन्हें चुप कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।


दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी सिंह (फाइल फोटो)

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने कहा कि ‘आप’ नेताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन जांच एजेंसियां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित नहीं कर पाई हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केजरीवाल को तलब किया है।

आतिशी ने कहा, ‘‘क्या एजेंसियों को उनके (केजरीवाल के) या किसी और के आवास पर छापों के दौरान काला धन मिला? नहीं। केजरीवाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करने वाले इकलौते नेता हैं। वे उनकी आवाज दबाना चाहते हैं। लेकिन, वे ऐसा कर नहीं पाएंगे।’’

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment