केरल ट्रेन आग मामला: नोएडा का रहनेवाला है चलती ट्रेन में आग लगाने वाला आरोपी, जांच में जुटी NIA और SIT

Last Updated 04 Apr 2023 11:53:34 AM IST

केरल के कोझिकोड में सोमवार को चलती ट्रेन में एक युवक ने यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी जिससे मां बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई झुलस गए थे।


केरल पुलिस ने कथित रूप से आग लगाने वाले युवक की पहचान कर ली है। आरोपी युवक की पहचान नोएडा निवासी शाहरुख सैफ के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेलव ट्रैक के नजदीक से बरामद एक मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया खातों की जांच कराने पर कई जानकारियां मिली है। जांच में पता चला कि फोन का सिम कार्ड हटा दिया गया था और फोन का इस्तेमाल भी आखिरी बार 30 मार्च को किया गया था।

केरल पुलिस ने सीसीटीवी के अलावा, डिब्बे में यात्रा कर रहे चश्मदीदों से संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाई गई। एनआईए जैसी राष्ट्रीय एजेंसियों ने भी इस घटना की जांच में जुटी हुई थी।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घटना की निंदा की और कहा कि पुलिस संदिग्ध को पकड़ने में सक्षम होगी और आश्वासन दिया कि घायलों के इलाज का ध्यान रखा जाएगा। और इस घटना के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा।

गौरतलब हे कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे ट्रेन जब कोझिकोड और कन्नूर के बीच कोरापुझा पुल को पार करने वाली थी, तब एक सिरफिरे ने यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। इस आग से झुलसे नौ यात्रियों को कोझिकोड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इस हादसे में तीन लोगौं की मौत हो गई थी।

 

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment