NIA ने देश के मोस्ट वांटेड 28 गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी की, गोल्डी बराड़ का नाम सबसे टॉप पर

Last Updated 04 Apr 2023 01:33:07 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने हाल ही में भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस गैंग के सरगना गोल्डी बराड़ का नाम टॉप पर है।


ये मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स 14 देशों से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इनमें से नौ गैंगेस्टर कनाडा और पांच अमेरिका में छिपे हुए हैं।
गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ सहित इन गैंगस्टरों के खिलाफ अपहरण, हत्या, जबरन वसूली के मामले दर्ज है।

NIA द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में सतिंदरजीत सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ का नाम सबसे ऊपर है।

अमेरिका में छिपे पांच गैंगस्टरों में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, हरजोत सिंह गिल, दरमनजीत सिंह उर्फ दारमन खलों और अमृत बल शामिल हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से सक्रिय गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की और कुलदीप सिंह उर्फ नवांशहरिया हैं। वहीं रोहित गोदारा यूरोप में, गौरव पटियाल उर्फ लकी पट्याल अर्मेनिया में, सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई अजरबैजान में, जगजीत सिंह उर्फ गांधी और जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवाल मलेशिया में छिपे हुए हैं।

कनाडा में रह रहे नौ आरोपियों में सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम, स्नोवर ढिल्लों, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज व गगनदीप सिंह उर्फ गगना हथुर शामिल हैं।

NIA की सूची के अनुसार हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा पाकिस्तान में, राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री ब्राजील में, संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला इंडोनेशिया में, मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा फिलीपींस में, सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा जर्मनी में, गुरजंट सिंह उर्फ जनता ऑस्ट्रेलिया में है और रमनजीत सिंह उर्फ रोमी हांगकांग में है।

अब देखना ये है कि गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसने के लिए क्या कार्रवाई की जाएगी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment