आतंकवादी-अलगाववादी अभियान को बढ़ावा देने वाले इको-सिस्टम को नष्ट करने की जरूरत : अमित शाह

Last Updated 29 Dec 2022 08:00:26 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली में संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और विकास पहलुओं पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

शाह ने अधिकारियों से कहा कि आम आदमी की भलाई के लिए आतंकवादी-अलगाववादी अभियान को सहायता, बढ़ावा देने और बनाए रखने वाले तत्व से युक्त एक आतंक पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने की जरूरत है।

गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक (आईबी), रॉ प्रमुख और भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने भाग लिया।

जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लागू किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो की भी समीक्षा की और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों की 100 फीसदी संतृप्ति प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने और समाज के हर वर्ग तक विकास के लाभों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

केंद्रीय गृहमंत्री ने ये भी कहा कि आम आदमी की भलाई के लिए आतंकवादी-अलगाववादी अभियान को सहायता, बढ़ावा देने और बनाए रखने वाले तत्व से युक्त एक आतंक पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने की जरूरत है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment