कोरोना : अगला माह बेहद अहम, चीन समेत छह देशों के यात्रियों के लिए RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य करने की तैयारी
अगले 40 दिन महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के प्रसार की पिछली पद्धति का हवाला देते हुए बुधवार को यह कहा।
![]() भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ने की संभावना |
एक अधिकारी ने कहा, ‘विगत में यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नई लहर आई थी.. यह एक प्रवृत्ति रही है।’ स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है। यदि कोविड की नई लहर आती भी है, तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी।
सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिनों में भारत आए 6,000 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें 39 की रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आई है। सरकार ने शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की ‘रैंडम’ कोविड जांच अनिवार्य कर दी है।
सूत्रों ने कहा कि अगले हफ्ते से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों के लिए ‘एयर सुविधा’ फॉर्म भरना और 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य की जा सकती है।
चीन और दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी अकस्मात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने को कहा है।
एक्टिव केस बढ़कर 3,468
भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 188 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,647 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है। देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,696 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 47 की वृद्धि दर्ज की गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.14 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत है।
कोविशील्ड की दो करोड़ खुराक मुफ्त में देगी सीरम
हैदराबाद के दो प्रमुख टीका निर्माता, ‘बायोलॉजिकल ई लिमिटेड’ और ‘भारत बायोटेक’ के पास कोविडरोधी टीकों की लगभग 25 करोड़ खुराक का भंडार है जिसे वे ऑर्डर मिलने पर भेजने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक कुछ देशों में कोविड संक्रमण में आई तेजी के मद्देनजर सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत सरकार को कोविशील्ड वैक्सीन की दो करोड़ खुराक मुफ्त में देने का फैसला किया है। इन कंपनियों के सूत्रों के मुताबिक, ‘बायोलॉजिकल ई’ के पास उसके कोविड रोधी टीके कॉब्रेवैक्स की करीब 20 करोड़ खुराक का भंडार है जबकि ‘भारत बायोटेक’ के पास कोवैक्सीन की करीब पांच करोड़ खुराक का भंडार है।
| Tweet![]() |