IND W vs ENG W 3rd ODI: हरमनप्रीत कौर के तेज तर्रार शतक और शेफाली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को हराया, सीरिज 2-1 से जीती

Last Updated 23 Jul 2025 08:59:20 AM IST

कप्तान हरमनप्रीत कौर की 84 गेंद में 102 रन की पारी और जेमिमा रोड्रिग्ज के तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 13 रन से हराकर सीरिज 2-1 से जीत ली है।


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

बता दें कि इससे पहले भारत ने T20 सीरीज़ भी 2-1 से जीती थी और अब वनडे सीरीज़ भी जीत कर टीम इंडिया स्वदेश लौटेगी।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था और हरमनप्रीत कौर के 102 और जेमिमाह रॉड्रिग्स की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 318 रन जोड़े थे। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और क्रांति गौड़ ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को जल्द ही पवेलियन लौटा दिया। पहले 10 ओवर में इंग्लैंड की टीम दो विकेट के नुक़सान पर 22 रन ही बना पाई थी।

हालांकि इसके बाद कप्तान नैट सिवर-ब्रंट और एमा लैंब के बीच साझेदारी पनपी। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 150 से अधिक रनों की साझेदारी हुई और इंग्लैंड मुक़ाबले में वापसी करती नज़र आने लगी। हालांकि इसके बाद एन श्री चरणी ने लैंब के रूप में सफलता दिलाई औ,र फिर दीप्ति शर्मा ने रिव्यू पर नैट सिवर-ब्रंट को आउट कर दिया। सिवर-ब्रंट 98 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं और यहां से एक बार फिर मैच भारत के नियंत्रण में आने लगा।

हालांकि खेल में अभी भी काफ़ी कुछ बाक़ी था और सोफ़िया डंकली इंग्लैंड को आगे लेकर जाने के लिए डटी रहीं, जिसमें उन्हें एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स का भी साथ मिला। डंकली के रन आउट और फिर गौड़ द्वारा डीन को पवेलियन भेजने के बाद मैच पर भारत का शिकंजा मज़बूत होने लगा। 48वें ओवर में गौड़ ने डेविडसन-रिचर्ड्स और लॉरेन फ़ाइलर का लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाया और पंजा खोल लिया। अंतिम ओवर में उन्होंने लॉरेन बेल का विकेट निकालते हुए इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया और यह मैच 13 रनों से भारत के नाम कर दिया।

हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़

हरमनप्रीत कौर ने सीरिज जीतने के बाद कहा, यह हमारे लिए ख़ास क्षण है जिस तरह से हमने दोनों सीरीज़ खेली। इसका श्रेय सपोर्ट स्टाफ़ और टीम की तमाम साथियों को जाता है। सभी खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर किसी ने अपना 100 फ़ीसदी दिया है और सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर योजनाओं पर अमल किया है। (श्री चरणी और अन्य युवा खिलाड़ियों पर) इन्होंने wpl में अपने प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित किया था और हमें लगा कि यह खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा कर सकती हैं। हमारी फ़ील्डिंग में भी सुधार हुआ है और जिस तरह से तमाम खिलाड़ियों ने अपनी फ़ील्डिंग से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का प्रयास किया है यह काफ़ी सुखद है। मैं काफ़ी मेहनत कर रही थी। यह शतक मैं अपने पिता को समर्पित करना चाहती हूं। मुझे पता है कि वह इस पारी से काफ़ी ख़ुश होंगे। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से काफ़ी अहम थी, हम एक मैच को एक मैच के हिसाब से ही ले रहे थे और आगे हमें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैच भी खेलने हैं और हम इसी मानसिकता के साथ भी वो सीरीज़ खेलेंगे, यह मानसिकता हमारे काम आई है।

हरमनप्रीत शानदार लय में नजर आईं और उन्होंने अपने कुल सातवें और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे शतक के दौरान कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां भी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके जड़े। यह इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।

टीम ने सितंबर 2022 में केंटरबरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 333 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। भारतीय कप्तान ने ऑफ साइड में शानदार शॉट खेले और अपने अधिकतर चौके वहीं मारे। उन्होंने कुछ सीधी बाउंड्री लगाने के अलावा विकेट के पीछे भी एक चौका मारा।

हरमनप्रीत ने इस दौरान हरलीन देओल (45) के साथ तीसरे विकेट विकेट के लिए 81 और फिर जेमिमा रोड्रिग्स (50) के साथ सिर्फ 77 गेंद में 110 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

रिचा घोष ने अंत में सिर्फ 18 गेंद में नाबाद 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। भारत को इससे पहले स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की सलामी जोड़ी ने 64 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी के दौरान मंधाना ने आक्रामक रुख अपनाया।

एजेंसियां
चेस्टर ली स्ट्रीट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment