भाजपा संसदीय दल की बैठक आज को होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा जोरदार स्वागत

Last Updated 14 Dec 2022 08:31:34 AM IST

संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक बुधवार को सुबह होने जा रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बुधवार सुबह संसद भवन परिसर में होने जा रही भाजपा संसदीय दल की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा के भाजपा के सभी सांसद शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत को लेकर बैठक में भाजपा के सभी सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया जाएगा।

संसदीय दल की बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के शेष दिनों को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है। संसद सत्र के कामकाज, विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे हमले की काट और सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी संसदीय दल की बैठक में चर्चा हो सकती है।

दरअसल, संसदीय दल की बैठक इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि भाजपा ने अभी से ही 2024 में होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि बुधवार को होने वाली संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से सीधा संपर्क स्थापित करने को लेकर भी महत्वपूर्ण गुरुमंत्र अपने सांसदों को दे सकते हैं।



आपको बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राज्यसभा के सभी सांसदों के साथ मंगलवार दोपहर को लंच पर बैठक की थी, जिसमें नड्डा ने अपने सांसदों को सदन की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने और बढ़चढ़ कर संसदीय कार्यवाही में हिस्सा लेने की नसीहत दी थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment