विमानन सुरक्षा रैकिंग में भारत की ऊंची छलांग, 48वें स्थान पर पहुंचा
Last Updated 04 Dec 2022 07:00:33 AM IST
अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) की वैश्विक विमानन सुरक्षा रैंकिंग में भारत 48वें स्थान पर पहुंच गया है।
![]() विमानन सुरक्षा रैकिंग में भारत की ऊंची छलांग, 48वें स्थान पर पहुंचा |
चार साल पहले देश 102वें स्थान पर था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रैंकिंग में सिंगापुर शीर्ष पर है, उसके बाद यूएई और दक्षिण कोरिया का स्थान है। इस सूची में चीन 49वें स्थान पर है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रमुख अरुण कुमार ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि नियामक ने भारत की सुरक्षा रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है और इसके परिणाम सामने हैं।
| Tweet![]() |