महिला ने अपनी बहन की बहू की हत्या की, कटा सिर लेकर पहुंची थाना

Last Updated 11 Aug 2022 08:33:46 PM IST

आंध्र प्रदेश में एक महिला ने अपनी बहन की बहू की हत्या करने के बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गई और खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। घटना अन्नामय्या जिले के जिला मुख्यालय रायचोटी की है।


महिला बहन की बहू का कटा सिर लेकर पहुंची थाना

सुब्बम्मा ने अपने रिश्तेदारों के साथ वसुंधरा (35) को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने पीड़िता का सिर काट दिया और कटा सिर लेकर करीब छह किलोमीटर दूर रायचोटी थाने में सरेंडर करने पहुंच गई।

महिला को कटे सिर को पॉलीथिन में भरकर थाने पहुंचते देख पुलिस के होश उड़ गए।

पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कटे सिर के साथ धड़ को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

पुलिस को आशंका है कि घरेलू विवाद और संपत्ति विवाद के कारण यह जघन्य हत्या हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और अपराध में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment