कोयला घोटाला: ईडी ने बंगाल के 5 आईएएस अधिकारियों को तलब किया

Last Updated 11 Aug 2022 06:56:48 PM IST

पश्चिम बंगाल से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अधिकारियों को 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच नई दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने राज्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों को भी तलब किया है।


कोयला घोटाला: ईडी ने बंगाल के 5 आईएएस अधिकारियों को तलब किया

पांच आईएएस अधिकारियों में से एक बी.पी. गोपालिका, वर्तमान में राज्य के कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। शेष चार आईएएस अधिकारी पश्चिम बंगाल के दो जिलों पश्चिम बर्दवान और पुरुलिया में वरिष्ठ पदों पर तैनात हैं - जिन्हें कोयला तस्करी का केंद्र माना जाता है।

आठ आईपीएस अधिकारियों की तरह इन पांचों अधिकारियों को भी 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच नई दिल्ली में ईडी के मुख्यालय में मौजूद रहने को कहा गया है।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment