ईएसआईसी घोटाला: हुबली, बेंगलुरु में सीबीआई की छापेमारी
Last Updated 09 Aug 2022 03:45:05 PM IST
सीबीआई ने मंगलवार को ईएसआईसी अस्पताल पीन्या, बेंगलुरु के सहायक और अन्य के खिलाफ 96.43 लाख रुपये के गबन के आरोप में मामला दर्ज करने का दावा किया है। इस संबंध में ईएसआईसी विभाग से शिकायत प्राप्त हुई थी।
![]() बेंगलुरु में सीबीआई की छापेमारी |
सीबीआई की टीमों ने इस संबंध में मंगलवार को बेंगलुरु के हुबली में तलाशी ली।
एक सूत्र ने कहा, "तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।"
जांच एजेंसी ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
| Tweet![]() |