पशु तस्करी मामला में सीबीआई करेगी अनुब्रत मंडल से पूछताछ

Last Updated 08 Aug 2022 02:14:24 PM IST

पशु तस्करी मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पेश होने के लिए सीबीआई के समन को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस के जिला बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल सरकारी एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप के लिए कोलकाता पहुंच गए।


अनुब्रात मंडल

लेकिन, सोमवार सुबह सीबीआई के अधिकारियों ने अनुब्रत मंडल के वकील को एक ईमेल भेजा, जिसमें जोर देकर कहा गया कि पार्टी के नेता मेडिकल चेकअप के तुरंत बाद एजेंसी के सामने पेश हों।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "रविवार दोपहर को हमें मंडल के वकील का मेल मिला, जिसमें उन्होंने अपने मुवक्किल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए 15 दिनों का समय मांगा। इस बीच, हमें पता चला कि वह मेडिकल चेक-अप के लिए कोलकाता गए है। हमने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और आदेश अनुसार एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्हें पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है।"

उन्होंने कहा कि अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन से पूछताछ के बाद पशु तस्करी रैकेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। हुसैन इस समय न्यायिक हिरासत में है और सीबीआई के अधिकारियों द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है।

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को छापेमारी के दौरान कई करोड़ रुपये की संपत्ति और दस्तावेजों बरामद हुए थे। एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि इनका सीधा संबंध पशु तस्करी से हैं।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment