फुलवारी शरीफ मामला : ईडी और एनआईए कर सकती है जांच

Last Updated 17 Jul 2022 08:48:40 AM IST

बिहार पुलिस और वहां एटीएस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करने वाली घटना है पटना के फुलवारी शरीफ का मामला।


फुलवारी शरीफ मामला : ईडी और एनआईए कर सकती है जांच

पटना पुलिस की नाक के नीचे आतंकी साजिश का ताना बाना बुना जा रहा था मगर पटना पुलिस को हवा तक नहीं लग रही थी। खुफिया एजेंसियों के रडार पर आए फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में बड़ी करवाई की बात चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही इस मामले में जांच की कमान अपने हाथों में ले सकते है। सूत्रों के अनुसार, आतंकी संगठन गजवा-ए-हिन्द से जुड़े स्लीपर सेल के सदस्य मरगूब से खुफिया एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। उससे इलिसा नाम की लड़की के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
आतंकियों के 2023 के मिशन के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। ये जानकारियां खुफिया एजेंसियों को तहरीक-ए-लब्बेक नाम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से मिली हैं। ऐसी ही कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली हैं, जिनका अभी खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इसके तार बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, बेतिया, रोहताश और दरभंगा सहित लगभग 14 जिलों से जुड़े है। सूत्रों ने कहा कि यह भी पता लगा है कि तहरीक-ए- लब्बेक नाम से बनाया गया व्हाट्सएप ग्रुप पाकिस्तानी नम्बर से बनाया गया था। वहां से ही इनको कमांड किया जाता था।

गौरतलब है कि फुलवारी शरीफ आतंकी मामले में पुलिस ने गजवा ए हिंद ग्रुप बनाकर पाकिस्तान के कई लोगों को ग्रुप में जोड़ने के आरोप में फुलवारी शरीफ से इलियास उर्फ ताहिर उर्फ  मरगूब नाम के एक शख्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। विभिन्न नामों वाला यही शख्स व्हाट्सएप और मैसेंजर ग्रुप के जरिए पाकिस्तान और बांग्लादेश में बात करता था। सूत्रों के अनुसार, इन्हें पाकिस्तान, टर्की जैसे कुछ देशों से फंडिंग भी होती थी। जिसे ये लोग अपने मिशन पर खर्च करते थे।
सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए लोगों के करीब पांच सालों की कॉल डिटेल्स रिपोर्ट (सीडीआर) एनआईए और ईडी खंगाल रही है। ईडी और एनआईए विदेशी फंडिंग की जांच के साथ ही इन लोगों के दर्जन भर से ज्यादा खातों की भी जांच करेगी। अधिकारी पूछताछ और कॉल डिटेल्स के जरिए यह जानना चाह रहे हैं कि इनका संबंध कहीं किसी नेता या नौकरशाहों से तो नहीं है।

कुणाल/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment