13 एक्सप्रेस-वे के साथ सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे वाला राज्य बना यूपी

Last Updated 16 Jul 2022 08:43:18 PM IST

उत्तर प्रदेश, देश में सबसे ज्यादा 13 एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। इन सभी एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 32 सौ किलोमीटर है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया।


राज्य में फिलहाल 6 एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हैं और जनता के लिए खुले हुए हैं। वहीं सात एक्सप्रेस वे पर तेजी से काम चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने पिछले पांच वर्षों में प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्च र में आमूलचूल बदलाव पर ध्यान दिया है। इसके तहत, सरकार ने सड़कों के कायाकल्प से लेकर नेटवर्क को व्यापक बनाने का कार्य किया है। गांव की गलियों से लेकर, ब्लॉक मुख्यालय, जिला मुख्यालय, प्रदेश और देश के दूसरे हिस्सों को जोड़ने का काम किया जा रहा है, ताकि यूपी के त्वरित विकास के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

पिछली सरकारों से तुलना करें तो बीते 70 साल में केवल डेढ़ एक्सप्रेस-वे बने थे। लेकिन एनसीआर और पश्चिमी यूपी के लोगों की दशकों पुरानी मांग को डबल इंजन की सरकार ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस बनाकर पूरा कर दिया। इसके साथ, 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों किया जा चुका है। यह एक्सप्रेसवे न केवल पूर्व और पश्चिम की दूरी को घटाएगा, बल्कि दिलों को भी जोड़ेगा। इसके अलावा, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेस वे और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे प्रदेशवासियों की तरक्की की नई राहें खोलने वाले हैं। हाईवेज और एक्सप्रेसवेज के किनारे औद्योगिक गलियारे भी बनाए जा रहे हैं। ये गलियारे त्वरित, संतुलित और समावेशी विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसरों को बढ़ाएंगे।

दशकों से पिछड़ेपन की मार झेल रहा बुंदेलखंड अब सीधे दिल्ली से जुड़ गया है। अब डीएनडी फ्लाईवे से नौ किमी, नोएड-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से 24 किमी, यमुना एक्सप्रेस वे से 165 किमी, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से 135 किमी और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से 296 किमी यानी कुल 630 किमी का सफर करते हुए दिल्ली से चित्रकूट तक बिना किसी बाधा के आवागमन हो सकता है। चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जैसे तमाम जिलों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, जो उनके लिए तरक्की के नए अवसर लाएगा।

सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार

उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क

1. यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किमी

2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किमी

3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 किमी

4. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किमी

5. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किमी

6. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 किमी

कुल संचालित एक्सप्रेसवे- 1225 किमी

निमार्णाधीन एक्सप्रेसवे

1. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किमी

2. गंगा-एक्सप्रेस वे- 594 किमी

3. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किमी

4. गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किमी

5. गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे- 519 किमी

6. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे- 210 किमी

7. गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किमी

कुल निमार्णाधीन एक्सप्रेसवे- 1974 किमी
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment