अग्निपथ योजना वापस ले सरकार : कांग्रेस

Last Updated 20 Jun 2022 03:59:54 AM IST

कांग्रेसी नेताओं और सांसदों ने रविवार को जंतर-मंतर पर सत्याग्रह किया और मांग की कि सैन्य बलों में भर्ती की योजना अग्निपथ को वापस लिया जाए, क्योंकि यह योजना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

इस सत्याग्रह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, जयराम रमेश, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, तरूण गोगोई, विवेक तन्खा, हरीश रावत सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने हिस्सा लिया।

देश के विभिन्न हिस्सों में अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों और युवाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस ने सत्याग्रह का आयोजन किया और सभी नेताओं ने एक स्वर में इस योजना की निंदा की।

सभी ने कहा कि इस योजना से देश के युवाओं को कोई लाभ नहीं होगा, बल्कि उनका करियर ही दांव पर लग जाएगा। उन्होंने देश के वर्तमान हालात के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

इस योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि इस योजना की बिना विचार-विमर्श के घोषणा कर दी गई और उसी का नतीजा आज हमें देश की सड़कों पर देखने को मिल रहा है।

युवाओं से हिंसा न करने की अपील करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘मैं सभी युवाओं से अपील करती हूं कि हिंसा का सहारा न लें।’’

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment