मूसेवाला हत्याकांड: महाराष्ट्र के दो शूटरों की पहचान
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र मॉड्यूल के दो शूटरों की पहचान की है, जो सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या में शामिल थे।
![]() मूसेवाला हत्याकांड: महाराष्ट्र के दो शूटरों की पहचान |
दो आरोपी शूटर- संतोष यादव और नव नाथ सूर्यवंशी की पहचान उनके करीबी सहयोगी सिद्धेश हीरामन कमल उर्फ महाकाल से पूछताछ के दौरान सामने आई थी, जिसे दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान पुणे से गिरफ्तार किया गया था।
विशेष पुलिस आयुक्त एच.एस. धालीवाल ने कहा कि दोनों शूटरों को पंजाबी गायक की भीषण हत्या के लिए 3.5 लाख रुपये का भुगतान किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह महाकाल था जिसने इन दोनों शूटरों को मुख्य अपराधियों से मिलवाया और इसके लिए 50,000 रुपये मिले।"
उन्होंने यह भी कहा कि स्पेशल सेल ने अब तक आठ में से छह शूटरों की पहचान की है और उनमें से पुलिस चार निशानेबाजों की भूमिका की पुष्टि कर सकती है।
8 जून को आखिरी मीडिया ब्रीफिंग के दौरान, धालीवाल ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से, स्पेशल सेल की चार टीमें इस पर काम कर रही थीं और अब तक की जांच में पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गायक की हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड है।
| Tweet![]() |