निलंबित छात्राओं ने कक्षाओं में जाने के लिए हिजाब का त्याग किया

Last Updated 10 Jun 2022 11:16:48 PM IST

कर्नाटक के शिक्षण संस्थान में लंबे समय से हिजाब पहनने की जिद करने वाली छात्राओं ने अब हिजाब के बिना ही कक्षाओं में जाना शुरू कर दिया है। छात्राओं के इस कदम से कर्नाटक सरकार के शिक्षा विभाग को राहत मिली है।


निलंबित छात्राओं ने कक्षाओं में जाने के लिए हिजाब का त्याग किया

सूत्रों ने कहा कि यह एक स्वागत योग्य घटनाक्रम है जो हिजाब पहनने पर जोर देने वाली अन्य छात्राओं को इसे छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।

दक्षिण कन्नड़ जिले के उप्पिनंगडी में सरकारी प्रथम श्रेणी कॉलेज से हिजाब पहनने पर जोर देने के लिए निलंबित की गई सात छात्राओं ने माफी पत्र जमा किया है और कक्षाओं में भाग लेना शुरू कर दिया है।

कॉलेज के प्राचार्य शेखर एम. डी. ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि छात्राएं निलंबन की अवधि पूरी होने के बाद बुधवार से कक्षाओं में भाग ले रहीं हैं।

इस मुद्दे पर उनके माता-पिता से चर्चा की गई है। शेखर ने कहा कि उन 101 में से 45 छात्रों ने कक्षाओं में भाग लेना शुरू कर दिया, जिन्होंने जोर देकर कहा था कि वे केवल हिजाब पहनकर ही कक्षाओं में भाग लेंगी।

इस सप्ताह की शुरूआत में उप्पिनंगडी कॉलेज से कक्षाओं में हिजाब पहनने के लिए 24 छात्राओं को निलंबित कर दिया गया था।

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा कि छात्राओं के इस कदम से विभाग को काफी राहत मिली है, जो अन्य लोगों को भी एक अच्छा संदेश देगा।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment