देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2338 नए मामले, 19 लोगों की मौत

Last Updated 31 May 2022 11:10:55 AM IST

भारत में बीते 24 घंटे के भीतर 2,338 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं सोमवार को 2706 कोरोना मामले सामने आए थे।


 केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी। इसी अवधि में, देश में 19 लोगों की मौत हुई है, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,630 हो गई।

इस बीच, देश का सक्रिय मामले 17,883 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 2,134 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,15,574 हो गई। भारत की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।

इस बीच, भारत की दैनिक पॉजिटिविटी दर घटकर 0.64 प्रतिशत हो गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.61 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,63,883 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 85.04 करोड़ से अधिक हो गई।

मंगलवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 193.45 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,45,38,123 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment