उद्धव के करीबी रिश्तेदार पर ईडी का शिंकजा
Last Updated 23 Mar 2022 02:40:34 AM IST
ईडी ने मंगलवार को कहा कि उसने धन शोधन जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी के भाई के स्वामित्व वाली कंपनी की 6.45 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की हैं।
![]() उद्धव के करीबी रिश्तेदार पर ईडी का शिंकजा |
ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मुंबई के निकट ठाणो में स्थित नीलांबरी परियोजना में 11 आवासीय फ्लैटों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि ठाकरे की पत्नी रश्मि के भाई श्रीधर माधव पाटनकर, श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और उसे नियंत्रित करते हैं।
एजेंसी ने आरोप लगाया कि धनशोधन मामले में जिस कोष की हेराफेरी की गई, उस संदर्भ में पुष्पक समूह और उसकी कंपनी पुष्पक बुलियन के खिलाफ जांच जारी है।
| Tweet![]() |