पीएम मोदी, जॉनसन ने यूक्रेन के हालात, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की

Last Updated 22 Mar 2022 11:19:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की और यूक्रेन के हालात पर चर्चा की।


पीएम मोदी, जॉनसन ने यूक्रेन के हालात, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की

बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और मोदी ने शत्रुता समाप्त करने और बातचीत व कूटनीति के रास्ते पर लौटने की भारत की लगातार अपील को दोहराया।

उन्होंने समकालीन विश्व व्यवस्था के आधार के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के संबंध में भारत के विश्वास पर जोर दिया।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की और व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, रक्षा और सुरक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की क्षमता पर सहमति व्यक्त की।

भारतीय प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही वार्ता में सकारात्मक गति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने पिछले साल दोनों नेताओं के बीच वर्चुअल समिट के दौरान अपनाए गए 'इंडिया-यूके रोडमैप 2030' को लागू करने में हुई प्रगति की भी सराहना की।



उन्होंने पारस्परिक सुविधा के अनुसार, जल्द से जल्द भारत में जॉनसन का स्वागत करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment