अभिषेक बनर्जी दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश
Last Updated 22 Mar 2022 01:36:49 AM IST
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल में हुए कथित कोयला घोटाले से संबद्ध धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।
![]() अभिषेक बनर्जी दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश |
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव को मध्य दिल्ली स्थित सीबीआई के नए कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे प्रवेश करते देखा गया।
अधिकारियों ने बताया, अभिषेक बनर्जी का बयान पीएमएलए के तहत दर्ज किया जाएगा।
मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
अभिषेक तथा उनकी पत्नी रुजिरा से कथित कोयला घोटाला से संबंधित धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है।
| Tweet![]() |