50% केंद्रीय कर्मी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट

Last Updated 04 Jan 2022 04:36:52 AM IST

केंद्र सरकार ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अवर सचिव स्तर से नीचे के अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है। इसके साथ ही कर्मचारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दे दी है।


50% केंद्रीय कर्मी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट

कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, दिव्यांग कर्मियों और गर्भवती महिला कर्मियों को दफ्तर आने से छूट प्रदान की गई है।

इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलग-अलग समय-सारणी के हिसाब से कार्यालय आना होगा ताकि दफ्तरों में अधिक संख्या में लोग नहीं एकत्रित हों।

केंद्र सरकार के सभी विभागों को जारी आदेश के अनुसार, कोविड निषिद्ध (कन्टेनमेंट) क्षेत्रों में रहने वाले सभी अधिकारियों/कर्मियों को भी तब तक कार्यालय आने से छूट दी गई है, जब तक वे क्षेत्र निषिद्ध बने रहते हैं।

आदेश के मुताबिक, अवर सचिव स्तर से नीचे के सरकारी कर्मियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति वास्तविक कर्मचारी संख्या की 50 प्रतिशत तक सीमित होगी और बाकी 50 प्रतिशत लोग घरों से काम करेंगे।

वहीं, कार्मिंक एवं प्रशिक्षण मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दी गई है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी सरकार ने बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दी थी, लेकिन पिछले साल 1 नवम्बर से दोबारा बायोमीट्रिक हाजिरी शुरू कर दी थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment