भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,479 नए मामले सामने आए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,71,830 हो गई है। ये आंकड़े केंद्रीय मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने मंगलवार को साझा किए।
 |
देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक नये स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है।
देशभर में बीते 24 घंटों में कुल 11,54,302 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 68.24 करोड़ से ज्यादा हो गई है। तो वहीं बीते 24 घंटों में 99,27,797 वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 146.70 करोड़ तक पहुंच गया।
मंत्रालय के अनुसार, 19.69 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
| | |
 |