40 लाख से ज्यादा किशोरों को लगा कोविड का टीका

Last Updated 04 Jan 2022 04:33:20 AM IST

सोमवार को 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात आठ बजे तक राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 40 लाख से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई।


40 लाख से ज्यादा किशोरों को लगा कोविड का टीका

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को नई दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में किशोरों के एक कोविड टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और कुछ लाभार्थियों से बातचीत की।

इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘आरएमएल अस्पताल में जाकर 15-18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए आज से शुरू हुए टीकाकरण अभियान का जायजा लिया व उनसे बातचीत कर उन्हें अपने दोस्तों को भी वैक्सीन के लिए प्रेरित करने को कहा।’

अपराह्न तीन बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 15 से 18 वर्ष की आयु के 39.88 लाख से अधिक लाभार्थियों ने अब तक कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और देश भर में अब तक 12.3 लाख से अधिक बच्चों को कोविड टीके की खुराक दी गयी है।

कोरेाना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के डर के बीच देश में किशोरों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment