कोरोना इफेक्ट : भाजपा ने बड़ी रैलियों की संख्या घटाकर एक चौथाई की

Last Updated 03 Jan 2022 12:47:39 AM IST

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भाजपा ने आगामी 5 विधानसभा चुनाव में बड़ी रैलियों की जगह वर्चुअल रैलियां आयोजित करने का फैसला किया है।


कोरोना इफेक्ट : भाजपा ने बड़ी रैलियों की संख्या घटाकर एक चौथाई की

बड़ी रैलियों की संख्या घटाकर 25% कर दी गई है। इनमें प्रधानमंत्री की रैलियां भी शामिल हैं।

पिछले एक हफ्ते में देश में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण प्रधानमंत्री को आलोचनाओं से बचाने के लिए भाजपा ने सभी बड़ी रैलियों की संख्या घटा दी है।

अब यह संख्या करीब 25% होगी। रैलियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी 25% रखी जाएंगी।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वचरुअल रैलियां आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री भी अधिक से अधिक वर्चुअल रैलियां करेंगे।

वर्चुअल रैलियों के लिए पांचों राज्यों में करीब 9 लाख स्क्रीन लगाए जाएंगे।

इन स्क्रीनों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए और टीवी चैनलों के जरिए लाइव प्रसारण किया जाएगा।

भाजपा का आईटी सेल इस बारे में बड़ी तैयारी कर रहा है।

चुनाव की घोषणा होने से पहले भाजपा की अकेले यूपी में 6 यात्राएं चल रही हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment