भारत की 50 फीसदी से अधिक पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण: पीएम मोदी ने यह गति बनाए रखने की अपील की

Last Updated 06 Dec 2021 11:46:48 AM IST

देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण किए जाने को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण पड़ाव करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि इस गति को बनाए रखना अहम है और साथ ही बचाव के सभी उपायों का पालन करते रहना भी जरूरी है।


मोदी ने लोगों से टीकाकरण अभियान की गति बनाए रखने की अपील की (फाइल फोटो)

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को बताया था कि देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

मोदी ने मांडिवया के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘‘भारत के टीकाकरण अभियान ने एक और अहम पड़ाव पार किया है।

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए इस गति को बरकरार रखना महत्वपूर्ण है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोविड-19 संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।’’

मांडविया ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘बधाई हो भारत। यह बेहद गर्व का क्षण है, क्योंकि 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है। हम साथ मिलकर कोविड-19 से निपटेंगे।’’

गौरतलब है कि कोविड-19 रोधी देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत इस साल 16 जनवरी से की गई थी।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment