Parliament Session: विपक्ष ने लोकसभा में उठाया नागालैंड गोलीबारी का मुद्दा, सरकार बोली- गृह मंत्री देंगे विस्तृत बयान

Last Updated 06 Dec 2021 12:04:54 PM IST

कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों ने नगालैंड में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में कम से कम 14 लोगों के मारे जाने का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाया और इस पर सरकार ने कहा कि आज गृह मंत्री अमित शाह सदन में इस मुद्दे पर विस्तृत बयान देंगे।


प्रश्नकाल आरंभ होते ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नगालैंड में गोलीबारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नगालैंड में जो घटना घटी है, वह दुखद और शर्मनाक है। चौधरी ने पूछा कि नगालैंड में शांति बहाली को लेकर दावे किए गए थे, उनका क्या हुआ?

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बेनुगाह लोगों की जान गई है। यह मुद्दा सदन में आना चाहिए। इसकी गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री के साथ रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए। ’’

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘गृह मंत्री जी ने लिखकर दिया है। वह सदन में आकर बयान देंगे। प्रश्नकाल चलना चाहिए। प्रश्नकान चलने देने की अच्छी परंपरा सदन में बनी रहनी चाहिए।’’

इसके बाद उन्होंने प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने नगालैंड की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘यह अत्यंत गंभीर घटना है और गृह मंत्री को इस पर सदन में बयान देना चाहिए।’’

सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस बारे में उनकी गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात हुई है और गृह मंत्री आज दोपहर बाद एक बयान देंगे।

सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी बताया कि गृह मंत्री दोपहर बाद एक बयान देंगे।

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने यह मुद्दा सदन में उठाते हुए कहा, ‘‘नगालैंड के मुद्दे ने देश को झकझोर कर रख दिया है। गृह मंत्री सदन में आए और बयान दें।’’

विपक्ष के कुछ अन्य सदस्यों ने भी इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया।

इस पर संसदीय का प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘‘यह बहुत संवेदनशील विषय है। गृह मंत्री सदन आकर सदन में आकर विस्तृत बयान देंगे।’’

नागालैंड की घटना पर दुख जाहिर करते हुए केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री बी.एल.वर्मा ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है । इसकी जांच में जो कुछ निकल कर आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री बी.एल.वर्मा ने कहा कि नागालैंड में जो कुछ हुआ वो दुखद है और इस मामले में चूक कहां हुई, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि नगालैंड में पुलिस ने कहा कि राज्य के मोन जिले में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है। इस घटना के बाद हुई हिंसा में एक सैनिक की भी मौत हो गई थी।

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment