नक्सलियों ने 10 दिसंबर को मप्र, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में बंद का आह्वान किया
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पिछले महीने पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपने सहयोगियों के मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में निर्माण कार्य में लगे एक रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया और 10 दिसम्बर को तीन राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में बंद रखने का ऐलान किया है।
![]() नक्सलियों ने 10 दिसंबर को मप्र, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में बंद का आह्वान किया |
यह घटना बालाघाट जिले के कोरका गांव के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को हुई। बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि बिरसा थाना अंतर्गत मछुरदा चौकी के कोरका गांव के पास देवरबेली रोड में 18 से 20 नक्सलियों ने शुक्रवार-शनिवार रात करीब 12 बजे सड़क निर्माण में लगे एक रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘अपने साथियों की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहन में आग लगाई है।’ तिवारी ने बताया, ‘मौके से कुछ पच्रे भी मिले हैं, जिसमें 10 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश बंद रखने का जिक्र है।’
बालाघाट जिले के बैहर इलाके के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आदित्य प्रताप मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के पास नक्सलियों ने लाल रंग के बैनर के साथ कुछ पच्रे भी छोड़े हैं, जिसमें अपने साथियों की मौत के विरोध में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में बंद रखने के साथ सरकारी कार्य नहीं करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इलाके में तलाश तेज कर दी है और इसके लिए 12 पुलिस पार्टियां तैनात की गई हैं। मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के पास नक्सलियों ने रस्सी की मदद से लाल रंग का बैनर बांधा है, जिसमें सात पच्रे लगाए गए।
| Tweet![]() |