उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू

Last Updated 17 Nov 2021 01:34:15 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है, जिसके बाद बुधवार को इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की गई है।


(फाइल फोटो)

रक्षा सूत्रों ने बताया, "उरी सेक्टर में एलओसी पर बीती रात संदिग्ध गतिविधियां का पता चला, जिसके बाद इलाके में तलाशी शुरू की गई।"

वही सूत्रों ने कहा कि एलओसी पर तैनात सतर्क सेना के जवानों ने उरी सेक्टर के रेवांड नाला में धुलांजा पोस्ट के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

एक अन्य घटना मे उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पलहलान चौक पर बुधवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए एक ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और दो नागरिक घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विवरण के अनुसार, आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर ग्रेनेड फेंका जिसमें दो कर्मियों और दो नागरिकों को मामूली चोटें आईं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

मौके पर अतिरिक्त फोर्स पहुंच गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment