रिश्वत के आरोपों के बीच दिल्ली रवाना हुए वानखेड़े, एनसीबी करेगी जांच

Last Updated 25 Oct 2021 11:18:24 PM IST

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े अपने खिलाफ हाल ही में लगे रिश्वत के आरोपों के बीच सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए।


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)

वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की एक टीम ने एक क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी और ड्रग्स की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ किया था, जिसमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे।

इस बीच, एनसीबी विजिलेंस यूनिट के प्रमुख डीडीजी एन.आर. ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि एजेंसी ड्रग्स मामले में एक स्वतंत्र गवाह द्वारा लगाए गए 'जबरन वसूली' के आरोपों की जांच शुरू करेगी।

सिंह ने कहा कि वह बयान दर्ज करेंगे और गवाह प्रभाकर साइल द्वारा दिए गए सबूतों का विश्लेषण करेंगे और एनसीबी को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ तथ्यों को स्वतंत्र गवाह द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से रिपोर्ट किया गया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे, क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है, उन्होंने कहा कि हम जांच के दौरान मिले सबूतों पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, "हम एक पेशेवर एजेंसी हैं और जब भी हमें लगता है कि किसी चीज की जांच की जानी चाहिए, तो हम जांच करते हैं।"



शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वे ड्रग्स तस्करी रोधी संस्था (एनसीबी) के खिलाफ व्यक्तिगत हमलों और आरोपों के बावजूद ड्रग्स के खतरे से लड़ना जारी रखेंगे।"

वानखेड़े को एनसीबी के महानिदेशक ने रविवार को क्रूजर जहाज पर छापेमारी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर साइल द्वारा लगाए गए आश्चर्यजनक आरोपों के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में तलब किया है। हालांकि, एजेंसी ने इसे शीर्ष अधिकारियों के साथ एक नियमित बैठक करार दिया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment