शांति में कोई खलल नहीं डाल सकता : शाह

Last Updated 24 Oct 2021 03:27:32 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं से बातचीत की।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

जम्मू-कश्मीर यूथ क्लब के युवा सदस्यों की बातें सुनने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर का युवा विकास चाहता है और विकास की बात कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में पहले पत्थरबाजी होती थी अब सकारात्मक बदलाव आया है।... जम्मू-कश्मीर की शांति में कोई भी खलल नहीं डाल सकता।’

शाह ने युवाओं से कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास के बारे में सोचते हैं। नए जम्मू-कश्मीर के निर्माण की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा, ‘मैं मन की गहराई से युवाओं का स्वागत करता हूं.. युवाओं के बिना कोई परिवर्तन नहीं सकता।’ उच्च स्तरीय बैठक से पहले शाह ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने शहीद परवेज अहमद की पत्नी को सरकारी नौकरी का नियुक्ति-पत्र भी दिया।

आतंकवाद प्रभावित जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक श्रीनगर के राजनिवास में हुई। बैठक करीब चार घंटे चली। इसमें उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के साथ सेना की उत्तरी कमान के शीर्ष अधिकारी, खुफिया ब्यूरो और रिसर्च एंड एनालिसिस ¨वग (रॉ) के प्रमुख समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

श्रीनगर से शारजाह के बीच सीधी उड़ान को हरी झंडी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां शेख उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से श्रीनगर-शारजाह की पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे 11 साल बाद फिर से घाटी और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सीधे हवाई संपर्क की शुरुआत हो गई। ‘गो फस्र्ट‘ द्वारा संचालित उड़ान भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शारजाह के लिए रवाना हुई। शाह ने यहां राजभवन से डिजिटल माध्यम से उड़ान को हरी झंडी दिखाई।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 14 फरवरी, 2009 को श्रीनगर हवाई अड्डे से दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण इस साप्ताहिक सेवा को बंद कर दिया गया था।

पहले गोएयर के नाम से जानी जाने वाली गो फस्र्ट श्रीनगर से सीधी अंतरराष्ट्रीय यात्री और मालवाहक उड़ान का संचालन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन है। यह श्रीनगर और शारजाह के बीच एक सप्ताह में चार उड़ानें संचालित करेगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘शारजाह के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से श्रीनगर और यूएई के बीच व्यापार तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।’

राज्य का दर्जा बहाल करने का रोडमैप तैयार

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन किया जाएगा, जिसके बाद चुनाव कराया जाएगा और आखिर में राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। शाह ने कहा, ‘लोकतंत्र का नुकसान नहीं होना चाहिए। लोग कहते हैं कि परिसीमन बंद करो, परिसीमन क्यों रोका जाए? कश्मीर में अब कुछ भी नहीं रुकने वाला है। कश्मीर के युवाओं को सभी अवसर मिलने चाहिए..परिसीमन होगा, परिसीमन के बाद चुनाव होंगे और उसके बाद राज्य का दर्जा भी दिया जाएगा।

लेने वाला नहीं देने वाला क्षेत्र बने कश्मीर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि यह देश का लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला क्षेत्र बने। उन्होंने कहा, ‘5 अगस्त, 2019 से पहले, आजादी के 70 सालों ने जम्मू-कश्मीर को क्या दिया - 87 विधानसभा, 6 लोकसभा सीटें और तीन परिवार। मुझे उन परिवारों के नाम बताने की जरूरत नहीं है।’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी ही हैं, जिन्होंने फैसला किया कि आयुष्मान भारत योजना जहां, देश के अन्य हिस्सों में 5 लाख रुपए के चिकित्सा उपचार के लिए समाज के कमजोर वगरें को अधिकार देती है वही सुविधा जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 2019 तक 70 वर्षों के दौरान, केवल 500 मेडिकल सीटें उपलब्ध थीं और 2019 के बाद, यह संख्या बढ़कर 1,120 हो गई और जल्द ही दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा, 70 साल से 2019 तक ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि उन लोगों की विकास में दिलचस्पी नहीं थी।

आईएएनएस/भाषा/वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment