कश्मीर में टीका नहीं, तो वेतन नहीं

Last Updated 20 Sep 2021 04:40:02 AM IST

कश्मीर प्रमंडल में कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाई जाएगी।


कश्मीर में टीका नहीं, तो वेतन नहीं

प्रमंडलीय आयुक्त पांडुरंग के पोल ने इस आशय का आदेश दिया। उन्होंने ड्रॉइंग एवं संवितरण अधिकारी (डीडीओ) को निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जाए।

श्रीनगर में लोगों द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और अन्य दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण प्रति दिन सबसे अधिक कोरोना संक्रमण मामले दर्ज किए जाते रहे हैं। पोल ने अधिकारियों पर कोरोना को लेकर कार्यालयों में उपयुक्त दिशानिर्देंशों का पालन सुनिश्चित करने की भी बात दोहरायी।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment