बांग्लादेश से नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह पकड़ा

Last Updated 08 Jun 2021 02:50:06 PM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा के दोनों ओर से चल रहे नकली मुद्रा की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।


बांग्लादेश से नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह पकड़ा

बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर की 67 बटालियन की टुकड़ियों ने 2 लाख रुपये की नकली मुद्रा के साथ तस्करों को पकड़ा है।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि तस्करों को सोमवार को सीमा पर बीएसएफ के जवानों द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान में पकड़ा गया था। दोनों तस्कर भारतीय हैं।

"यह खेप बांग्लादेश से तस्करी कर धुबरी क्षेत्र के तहत भारत की सीमा पर लाया जा रहा था।"

तस्करों को कथित तौर पर उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ करने और उनके संचालन, ठिकाने, बांग्लादेश में लेने-देने से संबंधित कई अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए राज्य पुलिस को सौंप दिया गया है।



इस रैकेट का भंडाफोड़ तब हुआ जब सोमवार को चार दिवसीय महानिरीक्षक बीएसएफ-क्षेत्र कमांडर बीजीबी स्तरीय सीमा समन्वय कॉन्फ्रेंस शुरू हुआ।

एफआईसीएन की तस्करी के साथ-साथ सीमावर्ती मुद्दों, सीमा पार अपराध, प्रतिबंधित वस्तुओं और मवेशियों की तस्करी, बांग्लादेश की ओर से भारतीय विद्रोही समूहों की गतिविधियों पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment